चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार हैं वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को हिटमैन की कप्तानी पसंद नहीं आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। गौरतलब है कि शमा मोहम्मद के इस बयान के कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर एक टिप्पणी की है, जिस पर सियासी विवाद खड़ा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। इतना ही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर दिए। शमा मोहम्मद ने रोहित की कप्तानी को बेअसर करार दिया है। भले ही शमा ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने सामान्य तरीके से अपनी बात कही है, लेकिन भाजपा ने इस मुद्दे के जरिए कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया है।