CCD Stock: गिरावट वाले बाजार में भी उछला ये कॉफी स्टॉक, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट

कैफे कॉफी डे (Coffee Day Enterprises) के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लगा क्योंकि NCLAT ने कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया रद्द कर दी। पहले NCLT ने ₹228.45 करोड़ के कर्ज में डिफॉल्ट के कारण दिवाला प्रक्रिया शुरू की थी। कंपनी के खिलाफ केस सुप्रीम कोर्ट तक गया लेकिन अब उसे राहत मिली है। बाजार ने इस खबर को सकारात्मक रूप में लिया जिससे शेयरों में जबरदस्त तेजी आई।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कैफे कॉफी डे (CCD) की मालिक कंपनी Coffee Day Enterprises (CDEL) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) ने कंपनी के खिलाफ चल रही दिवाला प्रक्रिया (Insolvency Proceedings) को रद्द करने का फैसला दिया है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

BSE और NSE पर कंपनी के शेयर 19.97% उछलकर क्रमशः ₹25.65 और ₹25.53 पर पहुंच गए। यह Coffee Day Enterprises के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। इससे पहले लगातार चार सत्रों तक CDEL के शेयर 5% लोअर सर्किट में फंसे हुए थे।बाजार में गिरावट के बीच CDEL में तेजीजहां एक तरफ संवेदी सूचकांक (Sensex) और निफ्टी (Nifty) लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, वहीं Coffee Day Enterprises ने इस नकारात्मक बाजार के बीच शानदार प्रदर्शन किया। BSE सेंसेक्स 360.20 अंक गिरकर 72,837.90 पर पहुंच गया। NSE निफ्टी 103.05 अंक फिसलकर 22,021.65 पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!