Champions Trophy 2025: AB de Villiers ने फाइनल को लेकर की बड़ी भविष्‍यवाणी, बताया 9 मार्च को किन टीमों की बीच होगी टक्‍कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 4 सेमीफाइनलिस्‍ट टीमों के नाम सामने आ गए हैं। पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। यह मैच 4 मार्च को खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से होगी। यह भिड़ंत 5 मार्च को पाकिस्‍तान के लाहौर में होगी। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताया है कि कौन से 2 टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 4 सेमीफाइनलिस्‍ट टीम तय हो गई हैं। 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से होगी। यह भिड़ंत पाकिस्‍तान के लाहौर में होगी। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताया है कि कौन से 2 टीम फाइनल में जगह बना सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!