SA vs NZ Playing 11: Devon Conway की न्‍यूजीलैंड टीम में होगी वापसी! साउथ अफ्रीका भी करेगी बड़ा बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा। यह मुकबला 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला था। इस अहम मैच में दोनों ही टीमें अपनी प्‍लेइंग 11 में बदलाव कर सकती हैं। साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा वाबुमा बुखार के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे। ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को साउथ अफ्रीका का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा। यह मुकबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला था। टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है।टीम ने 2 मैच में जीत दर्ज की है और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरी और न्‍यूजीलैंड ने पहले 2 मैच जीते। पिछले मुकाबले में टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में दोनों ही टीम अपनी प्‍लेइंग 11 में अहम बदलाव कर सकती हैं।कॉनवे की हो सकती वापसीडेवोन कॉनवे की न्‍यूजीलैंड टीम में वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो डेरिल मिचेल को बाहर बैठाया जा सकता है। भारत के खिलाफ मैच में डेवोन कॉनवे नहीं खेले थे। ऐसे में उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सेंटनर ज्‍यादा बदलाव नहीं कर सकते हैं। कीवी टीम काफी संतुलत नजर आ रही है। भारत के खिलाफ उन्‍होंने शानदार फील्डिंग की थी और कुछ बेहतरीन कैच लपके थे।

कॉनवे की हो सकती वापसीडेवोन कॉनवे की न्‍यूजीलैंड टीम में वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो डेरिल मिचेल को बाहर बैठाया जा सकता है। भारत के खिलाफ मैच में डेवोन कॉनवे नहीं खेले थे। ऐसे में उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सेंटनर ज्‍यादा बदलाव नहीं कर सकते हैं। कीवी टीम काफी संतुलत नजर आ रही है। भारत के खिलाफ उन्‍होंने शानदार फील्डिंग की थी और कुछ बेहतरीन कैच लपके थे।टेम्‍बा को हुआ था बुखार |

साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 में भी एक बदलाव हो सकता है। टोनी डी जोरजी और नियमित कप्‍तान टेम्बा बावुमा बुखार के कारण इंग्‍लैंड के खिलाफ नहीं खेले थे। सेमीफाइनल में टेम्बा बावुमा की वापसी तो लगभग तय है। ऐसे में ट्रिस्टन स्टब्स को बाहर जाना होगा। इसके अलावा टोनी डी जोरजी बाहर ही रह सकते हैं और हेनरिक क्‍लासेन प्‍लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं।साउथ अफ्रीका की संभावित प्‍लेइंग 11टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेलटन, रासी वान डर डुसैं, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!