SA vs NZ Weather Report: आसमानी आफत बिगाड़ेगी दूसरे सेमीफाइनल का खेल! जानिए पिच और मौसम का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच चैंपियंस ट्ऱॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर हैं। हालांकि, दोनों टीमों को इससे पहले चिंता सता रही है। ये चिंता है इंद्रदेव की। इस मैदान पर एक मैच पहले ही बारिश की भेंट चढ़ गया है, इसलिए दोनों टीमें आसमान पर टकटकी लगाए बैठी हैं।इसी मैदान पर 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था। ये मैच पूरा नहीं हो गया था और बारिश के कारण इसका परिणाम नहीं निकल सका था। गद्दाफी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी खराब है। कुछ ही देर की बारिश में यहां मैच रद्द होना तय है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि सेमीफाइनल में थोड़ी सी भी बारिश नहीं आए।

दूसरा सेमीफाइनल मैच पांच तरीख को खेला जाना है। अगर उस दिन का मौसम देखा जाए तो दोनों ही टीमों के लिए राहत है। इस दिन बारिश की संभावना न के बराबर है और तापमान 21 डिग्री तक रहने की संभावना है। यानी बारिश का खतरा इस मैच पर नजर नहीं आ रहा है। अभी तक तो यही स्थिति है। अगर इंद्रदेव अचानक से बिगड़ गए तो फिर दोनों टीमों को चिंता है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी यही दुआ कर रहा होगा कि बारिश न आए नहीं तो फिर उसकी किरकिरी होगी। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच के रद्द होने के बाद पीसीबी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उसकी मेजबानी पर सवाल उठे थे।

मौसम के अलावा नजरें इस स्टेडियम की पिच पर भी रहेंगी। जहां तक गद्दाफी स्टेडियम की पिच की बात है तो ये बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। यहां पर रनों की बारिश होने की संभावना है। इसी चैंपियंस ट्रॉफी में इस मैदान पर कुल तीन मैच खेले गए जिसमें से दो मैचों की चार पारियों में स्कोर 300 के पार ही गया है। जो मैच रद्द हुआ था उसमें भी अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने 273 रन बना लिए थे।यानी दूसरा सेमीफाइनल चौके-छक्कों की बारिश से भरपूर रहेगा और गेंदबाजों को यहां किसी भी तरह से राहत नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!